गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झगरी (पानी टंकी) मुहल्ले में गुरुवार सुबह एक युवक अब्दुल अंसारी उर्फ सोनू ने घरेलू कलह से तंग आकर आत्महत्या कर ली। वह अपने घर के बाथरूम में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों के अनुसार, बुधवार रात सोनू और उसकी पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी। सुबह जब वह काफी देर तक बाथरूम से बाहर नहीं निकला तो दरवाजा तोड़ा गया, जहां वह फंदे से लटका मिला। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे गृहक्लेश से जुड़ा मामला मान रही है और परिजनों से पूछताछ कर रही है। घटना के बाद घर में मातम पसरा है और परिजन गहरे सदमे में हैं।



