गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए सेफ्टी टैंक वाहन में छिपाकर ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप जब्त की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टुंडी-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर एक लाल रंग के ट्रैक्टर इंजन से जुड़े हरे रंग के बंद सेफ्टी टैंक वाहन को ताराटांड़ थाना गेट के पास जांच के दौरान रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसके भीतर छिपाकर रखे गए कुल 93 कार्टून विदेशी शराब बरामद किए गए, जिनमें 750ml की 360 बोतलें, 180ml की 432 बोतलें और 175ml की 1320 बोतलें शामिल थीं।
पुलिस के अनुसार, कुल 2112 बोतलों की इस खेप की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये है। गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर डीएसपी जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपी गोपाल पासवान, बिहार के खगड़िया जिले का रहने वाला है। पुलिस ने वाहन जब्त कर ड्राइवर को जेल भेज दिया है और अन्य संलिप्त लोगों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।



