गिरिडीह में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गिरिडीह-रांची मुख्य मार्ग पर गिरिडीह स्टेडियम के पास सड़क किनारे एक विशाल गोफ बन गया है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। यह गोफ सड़क से महज 4 फीट की दूरी पर बना है और पहले भी इस इलाके में कई बार गोफ बन चुके हैं।
सड़क किनारे इस बार फिर से बड़ा गड्ढा बनना हादसे की आशंका को बढ़ा रहा है। बताया जा रहा है कि सीसीएल कोलियरी क्षेत्र समेत कई जगहों पर भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है। जैसे ही प्रशासन को इसकी जानकारी मिली, विभाग द्वारा तत्परता दिखाते हुए गोफ को भरने का कार्य शुरू कर दिया गया है। बावजूद इसके, लोगों में डर कायम है कि बारिश जारी रही तो फिर से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।



