गिरिडीह राज्य सरकार द्वारा डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद करने के फैसले के खिलाफ शनिवार को आरके महिला कॉलेज की छात्राएं सड़क पर उतर आईं। झंडा मैदान में हाथों में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” जैसे स्लोगन लिखे पोस्टरों के साथ छात्राओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। छात्राओं ने सरकार से यह फैसला तुरंत वापस लेने की मांग की।
प्रदर्शन कर रहीं छात्राओं का कहना है कि उन्होंने इंटर की पढ़ाई आरके महिला कॉलेज से शुरू की थी और अब उन्हें अचानक दूसरे स्कूलों में जाकर नामांकन लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो आर्थिक रूप से संभव नहीं है। छात्राओं ने +2 हाई स्कूल गिरिडीह के प्राचार्य पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने नामांकन को लेकर गैरजिम्मेदाराना बयान दिया। हालांकि, प्राचार्य दयानंद कुमार ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि नामांकन जरूर होगा, बस प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा।
इस आंदोलन ने सरकार की शिक्षा नीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्राओं ने साफ कहा है कि जब तक उन्हें उनके कॉलेज में पढ़ाई का अधिकार नहीं मिलेगा, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।



