गिरिडीह, 11 जुलाई 2025: सावन के पावन माह के अवसर पर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (सीसीआई) गिरिडीह द्वारा कांवरिया सेवा शिविर का भव्य उद्घाटन किया गया। यह शिविर गिरिडीह कॉलेज रोड पर एक माह तक संचालित होगा, जिसमें बाबा धाम की ओर जाने वाले कांवरियों को पानी, बिस्किट, जूस, चाय सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि एसडीपीओ ने कहा कि कांवरिया सेवा शिविर लगाना पुण्य का कार्य है और सीसीआई का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। वहीं, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम महतो ने भी इस पहल की प्रशंसा की। सीसीआई अध्यक्ष राहुल वर्मन ने बताया कि यह सेवा शिविर पूरे सावन माह चलेगा और कांवरियों के लिए चाय-पानी की विशेष व्यवस्था रहेगी।
कार्यक्रम संयोजक और सीसीआई संरक्षक अरविंद कुमार ने कहा कि सेवा भावना से इस शिविर की शुरुआत हुई है, जिसमें बिस्किट, पानी के साथ-साथ प्राथमिक चिकित्सा की भी व्यवस्था है। उद्घाटन समारोह में बेंगाबाद थाना प्रभारी सहित सीसीआई के कई सदस्य उपस्थित रहे। इस सेवा शिविर से कांवरियों को राहत मिलेगी और सावन पर्व की पवित्रता और बढ़ेगी।



