गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के दालगंदो गांव में संचालित अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गांव स्थित हीरालाल बेसरा के घर में छापेमारी की, जहां से नकली शराब की सैकड़ों बोतलें, विभिन्न ब्रांडों के कॉर्क, रैपर, स्टीकर, केमिकल से भरा जारकिन, स्प्रिट, खाली बोतल, ड्रम, टूलू पंप और शराब पैक करने की सामग्री बरामद की गई।साथ ही मौके से एक स्विफ्ट कार, तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए और दो धंधेबाज—पंकज कुमार राम (पंचम्बा) और सुमित कुमार साव को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक को शराब निर्माण की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद सदर डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है और मुख्य सरगना की पहचान हेतु गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।



