Aba News

गिरिडीह में सम्पन्न हुआ उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल पुलिस मीट, नवप्रोन्नत डीएसपी को पहनाया गया ट्रिपल स्टार

गिरिडीह के न्यू पुलिस लाइन में आयोजित दो दिवसीय उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल पुलिस मीट का समापन शुक्रवार को समारोहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर बोकारो के आईजी क्रांति कुमार गाढ़ीदेशी, गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार, सदर एसडीपीओ जितवाहन, डीएसपी नीरज सिंह और कौसर अली उपस्थित रहे। पुलिस मीट के अंतिम दिन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आईजी और एसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

समापन समारोह के उपरांत एसपी कार्यालय में पीपिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ, जहां नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, इंस्पेक्टर मंटू कुमार और इंस्पेक्टर कमाल खान को डीएसपी पद पर पदोन्नति के उपलक्ष्य में ट्रिपल स्टार पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आईजी क्रांति कुमार ने कहा कि पुलिस मीट का उद्देश्य कर्मियों में कर्तव्य के प्रति उत्साह बढ़ाना है और ऐसे आयोजन विभागीय ऊर्जा और समर्पण को नई दिशा देते हैं। उन्होंने नवप्रोन्नत डीएसपी को बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं भी दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें