गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड में आज भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। धनबाद से पहुंची एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने गावां अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी आलोक शंकर त्रिगुणायत को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
यह कार्रवाई गांव सांख के निवासी राजू प्रसाद यादव की शिकायत पर की गई, जिन्होंने आरोप लगाया था कि म्यूटेशन कार्य के लिए उनसे 50 हजार रुपये की मांग की गई थी। राजू यादव ने एसीबी से संपर्क किया और तयशुदा पहली किस्त के रूप में जैसे ही कर्मचारी ने 20 हजार रुपये लिए, टीम ने तुरंत छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी गावां बाजार स्थित बेलु राम के आवास पर हुई, जहां कर्मचारी घूस ले रहा था। इस कार्रवाई से प्रखंड व अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है।



