गिरिडीह, 11 जुलाई 2025 – जमुआ प्रखंड कार्यालय सभागार में आज मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रशिक्षण का निरीक्षण अपर समाहर्ता विजय सिंह बीरूआ ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने 30-जमुआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रतिनियुक्ति बूथ लेवल पदाधिकारियों से निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी प्राप्त की और उन्हें भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कार्य करने को कहा।
प्रशिक्षण में डमी प्रपत्रों और पीपीटी के माध्यम से गणन प्रपत्र, भवन मानकीकरण, नजरी नक्शा टैगिंग, फॉर्म 6, 7, 8, घोषणा प्रपत्र तथा 2003 मानक वर्ष की वोटर लिस्ट के बारे में विस्तार से बताया गया। सभी बीएलओ को निर्धारित कॉलम और शर्तों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी जमुआ सहित अन्य अधिकारी व कर्मी भी उपस्थित रहे।



