Aba News

अभाविप के 77वें स्थापना दिवस पर फुटबॉल टूर्नामेंट, 16 टीमों ने दिखाया जोश

गिरिडीह के सर्कस मैदान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने 77वें स्थापना दिवस के मौके पर दो दिवसीय भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया, जिसमें कुल 16 टीमों ने जोश और जुनून के साथ हिस्सा लिया। मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर टूर्नामेंट का शुभारंभ खेलो भारत प्रमुख आशुतोष प्रताप, प्रदेश शोध प्रमुख कृष्णा त्रिवेदी समेत कई प्रमुख कार्यकर्ताओं ने किया।

उद्घाटन मैच में प्लस टू हाई स्कूल गिरिडीह सीनियर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। इस मौके पर छात्र संगठन के नेताओं ने अभाविप के आदर्श—ज्ञान, शील और एकता—को दोहराते हुए छात्रों के अधिकारों और राष्ट्रहित के संघर्ष को याद किया। कार्यक्रम में कई समाजसेवी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें