गिरिडीह में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने उसरी वाटरफॉल को विकराल बना दिया है। आम दिनों में सैलानियों से गुलजार रहने वाला यह पर्यटन स्थल अब खतरे का नया चेहरा बन चुका है। नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि आसपास के इलाके भी सैलाब की चपेट में आ सकते हैं।
लॉकडाउन के कारण पर्यटकों की भीड़ तो नहीं दिख रही, लेकिन फिर भी कुछ लोग जान जोखिम में डालकर वहां पहुंच रहे हैं। द खतरे की तस्वीरें खुद बयां कर रही हैं कि फिलहाल उसरी फॉल जाना, मौत को दावत देने जैसा है। ऐसे हालात में प्रशासन की ओर से कोई सुरक्षा इंतज़ाम न होना बड़ी लापरवाही की ओर इशारा करता है।



