गिरिडीह ज़िले में भारी बारिश के बीच कांग्रेस का नया जिला कार्यालय धूमधाम से उद्घाटित हुआ, जिसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के. राजू, अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी, प्रदीप यादव, श्वेता सिंह, सुबोधकांत सहाय समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए।
ह भवन केवल पार्टी का ऑफिस नहीं बल्कि जनता की समस्याओं के समाधान का केंद्र भी बनेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने इसे संगठन की मजबूती की नई शुरुआत बताया, तो डॉ. अंसारी ने भाजपा पर आदिवासी विरोधी रवैये का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस चंदे से कार्यालय बनाती है, ज़मीन हथियाकर नहीं। इस कार्यालय को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के नाम से समर्पित किया गया है।



