9 जुलाई को ‘अखिल भारतीय आम हड़ताल’ के तहत बगोदर विधानसभा क्षेत्र के सरिया, बगोदर और बिरनी प्रखंड में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। सरिया के बघा चौक, बगोदर के मैन चौक और बिरनी के मुख्य चौक पर बड़ी संख्या में मजदूर व समर्थक जुटे और केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
चार श्रम कोड की वापसी, प्रवासी मजदूरों के लिए मजबूत कानून और निजीकरण के खिलाफ संघर्ष की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे इन प्रदर्शनकारियों ने “मजदूर एकता जिंदाबाद” के नारे लगाए। धरनों में माले नेता बिजय सिंह समेत कई स्थानीय नेताओं ने भाग लिया और सरकार को चेतावनी दी कि मजदूरों के अधिकारों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस हड़ताल का असर सड़क पर भी साफ दिखा, जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही और वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। प्रदर्शन में आम मजदूरों की भी भारी भागीदारी रही, जिससे बंद को व्यापक समर्थन मिला।



