मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदगुंदा कला गांव में रवि राय के परिवार पर दबंगों ने रात के अंधेरे में हमला कर दिया। पीड़ित ने बताया कि तीन दबंगों ने रात करीब 11 से 12 बजे के बीच घर में जबरन प्रवेश कर मारपीट और गाली गलौज की। रवि राय की मां ने बताया कि पांच महीने से ये दबंग लगातार परिवार को परेशान कर रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। रात्रि में जब घर में कोई पुरुष नहीं था, तब भी दबंगों ने महिलाओं से बदसलूकी की कोशिश की।
पीड़ित परिवार ने बुधवार को पपरवाटांड़ SP कार्यालय और मुफस्सिल थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर न्याय की मांग की है। रवि राय और उनके परिजनों ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि इन दबंगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर उन्हें सजा दी जाए, ताकि परिवार को सुरक्षा और न्याय मिल सके।



