Aba News

लेबर कोड वापसी की मांग पर फॉरवर्ड ब्लॉक का बेंगाबाद में प्रदर्शन जन अधिकारों व स्थानीय सवालों को लेकर संघर्ष तेज करने का ऐलान

बेंगाबाद, 9 जुलाई 2025 – देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में आज ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने बेंगाबाद की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र की मोदी सरकार पर मजदूरों के अधिकारों को कुचलने का आरोप लगाते हुए मजदूर विरोधी चार लेबर कोड को तत्काल वापस लेने की मांग की। इस आंदोलन की अगुवाई पूर्व जिला परिषद सदस्य और फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार मजदूर, किसान और युवा विरोधी नीतियां लागू कर रही है, जिससे जनता का गुस्सा बढ़ रहा है।

राजेश यादव ने कहा कि सरकार द्वारा चार लेबर कोड लागू कर मजदूरों को पूंजीपतियों के रहमोकरम पर छोड़ दिया गया है। इस प्रदर्शन के जरिए न्यूनतम ₹26,000 मासिक मजदूरी, मुफ्त शिक्षा, चिकित्सा और आवास, किसानों के लिए एमएसपी लागू करने और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा जैसे कई अहम मुद्दे उठाए गए। साथ ही, फॉरवर्ड ब्लॉक ने स्थानीय समस्याओं पर भी संघर्ष का ऐलान किया, जिनमें बंद सरकारी स्कूलों को पुनः चालू करना, पेयजल योजनाएं शुरू करना, भूदान की जमीन पर गरीबों का हक दिलाना, और राशन वितरण में भ्रष्टाचार खत्म करना शामिल है। कार्यक्रम में शिवनंदन यादव, रामलाल मंडल, शंभू ठाकुर, मनोज यादव, संजय चौधरी, मुनिया देवी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। संगठन ने जनहित के मुद्दों पर आगे और भी तेज आंदोलन चलाने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें