जिला उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ. पवन कुमार ने तिसरी, गांवा, मानपुर और पिहरा बाजार की मिठाई दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस जांच-सह-जागरुकता अभियान का उद्देश्य खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करना और आम जनता को सुरक्षित खाद्य उत्पाद उपलब्ध कराना था।
निरीक्षण के दौरान मिठाई दुकानों को साफ-सफाई बनाए रखने, खाद्य लाइसेंस अनिवार्य रूप से लेने, अखाद्य रंग का प्रयोग नहीं करने, खाद्य तेल का पुन: उपयोग न करने जैसे निर्देश दिए गए। साथ ही, पैक्ड फूड पर उचित लेबलिंग और बिल के साथ बिक्री करने की सख्त हिदायत दी गई। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।



