गिरिडीह, 02 जुलाई 2025: जिला अंतर्गत केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु डीआरडीए निदेशक श्री रंथू महतो ने पीरटांड़ प्रखंड के गांवा, करंदो और चिलगा पंचायतों का निरीक्षण किया। उन्होंने अबुआ आवास, मनरेगा, बिरसा हरित ग्राम और पीएम आवास योजना समेत विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को पारदर्शिता व गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया।
पंचायत सचिवों को कार्यशैली में सुधार लाने और ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ सरलता से दिलाने के निर्देश दिए गए, जबकि बीपीओ और रोजगार सेवकों को लक्ष्य के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर मनरेगा के अंतर्गत अधिक मानव दिवस सृजित करने की बात कही गई। निदेशक ने सभी योजनाओं को समयबद्ध और प्रभावशाली ढंग से लागू करने पर जोर दिया।



