गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड अंतर्गत मदनगुंडी गांव से एक हृदयविदारक हादसे की खबर सामने आई है, जहां खेल-खेल में डोभा में नहाने गए पांच वर्षीय मासूम आर्यन अंसारी की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आर्यन अपने दोस्तों के साथ डोभा में उतरा था, तभी अचानक फिसलकर गहरे पानी में चला गया। हादसे के वक्त आसपास कोई मौजूद नहीं था,
डर के मारे बाकी बच्चे भाग खड़े हुए और गांव पहुंचकर परिजनों को सूचना दी। थोड़ी ही देर में गांववालों की भीड़ डोभा के पास जुट गई और 10 मिनट की मशक्कत के बाद मासूम का शव बाहर निकाला गया। सूचना पर भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया। मासूम की मौत से गांव में कोहराम मच गया है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



