गिरिडीह के बुलाकी रोड स्थित सकीना होटल में एशियन अस्पताल, दवा घर और सिटी जांच घर के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों स्थानीय लोगों ने भाग लेकर विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त किया। इस शिविर में गुर्दा, हड्डी, चर्म, शिशु, पेट और सामान्य रोग से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं।
प्रमुख डॉक्टरों में डॉ. आफताब अंसारी, डॉ. नौशाद, डॉ. वर्षा विश्वकर्मा, डॉ. एन. के. यादव, डॉ. विमल मंडल और डॉ. आशीष मोहन सिन्हा शामिल रहे। शिविर के सफल आयोजन में एशियन अस्पताल के मार्केटिंग हेड मोहम्मद ताज उद्दीन, दवा घर के संचालक मोहम्मद दानिश, पूर्व पार्षद बुलंद अख्तर रूमी, अनवारुल हसन उर्फ अन्नी और गोल्डी नाजरी की विशेष भूमिका रही।
आयोजन का उद्देश्य आमजन को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श उपलब्ध कराना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना था, जिसे लोगों ने बेहद सराहा। स्थानीय निवासियों ने इस प्रकार के आयोजन को समय की जरूरत बताते हुए आयोजकों का आभार जताया।



