आज दिनांक 2 जुलाई 2025 को IWC of Giridih Sunshine और Rotary Giridih के संयुक्त तत्वावधान में चंदनडीह गांव स्थित सहाय निवास के पास एक प्रेरणादायी परियोजना संपन्न हुई। इस कार्यक्रम के तहत गांव के प्रतिष्ठित अधिवक्ता प्रकाश सहाय के घर के पास स्थित तालाब क्षेत्र को स्वच्छ और आकर्षक बनाने हेतु वृक्षारोपण और सौंदर्यीकरण कार्य आरंभ किया गया।
दोनों संस्थाओं ने मिलकर 50 फलदार और 50 छायादार वृक्षों का रोपण किया, जिसे लोहे की जालियों से सुरक्षित किया जाएगा। भविष्य में यहां छठ पूजा हेतु एक सुंदर घाट, दोनों ओर रेलिंग, और सजावटी पोस्टर व होर्डिंग्स लगाए जाएंगे, जिससे यह क्षेत्र गांववासियों के लिए सैर-सपाटे और सामूहिक आयोजनों का एक सुंदर स्थल बन सके। कार्यक्रम में Rotary Giridih के अध्यक्ष पीयूष मुसद्दी, सचिव रोहित जैन, और IWC Sunshine की पीडीसी पुनम सहाय, अध्यक्ष कविता राजगढ़िया, सचिव स्मृति आनंद, सदस्य रिया अग्रवाल, सुमित बगरिया समेत दोनों क्लबों के कई सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल को सामुदायिक विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया।



