Aba News

प्रधानमंत्री मोदी घाना के लिए रवाना, पांच देशों की यात्रा करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी घाना के लिए रवाना, पांच देशों की यात्रा करेंगे नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की पांच देशों की महत्वपूर्ण यात्रा पर रवाना हुए। यह यात्रा 2 से 9 जुलाई तक चलेगी और भारत के वैश्विक संबंधों को मजबूत करने का लक्ष्य रखती है। प्रधानमंत्री मोदी घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के निमंत्रण पर वहां पहुंचेंगे। घाना भारत का महत्वपूर्ण साझेदार है और अफ्रीकी संघ में अहम भूमिका निभाता है। इस दौरे में निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और विकास साझेदारी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री घाना की संसद को भी संबोधित करेंगे, जो दोनों देशों के लोकतांत्रिक रिश्तों को दर्शाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो जाएंगे, जहां भारत के साथ गहरे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रिश्ते हैं। वह राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर से मुलाकात करेंगे। यह दौरा दोनों देशों के बीच 180 साल पुराने भारतीय प्रवासी संबंधों को और मजबूत करेगा। वहीं, 57 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली अर्जेंटीना यात्रा होगी। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति जेवियर माइली से मिलेंगे, जिनसे उनकी पिछले साल मुलाकात हो चुकी है। दोनों नेता कृषि, खनिज, ऊर्जा, व्यापार, पर्यटन और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। अर्जेंटीना भारत का जी20 में करीबी सहयोगी है। रियो डी जेनेरियो में प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जहां वे कई वैश्विक नेताओं से मिलेंगे। भारत ब्रिक्स का संस्थापक सदस्य है और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहयोग को बढ़ावा देता है। इसके बाद ब्रासीलिया में राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय मुलाकात होगी। यह छह दशकों में पहली ऐसी यात्रा होगी, जो दोनों देशों की साझेदारी को मजबूत करेगी। अंत में प्रधानमंत्री नामीबिया जाएंगे, जहां वे राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से मिलेंगे। इस दौरे में सहयोग का नया रोडमैप तैयार होगा। प्रधानमंत्री मोदी नामीबियाई संसद को संबोधित करेंगे, जो दोनों देशों की स्वतंत्रता और विकास के लिए साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करेगा। –आईएएनएस एसएचके/एएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें