गिरिडीह, 28 जून 2025 — सूचना भवन में आयोजित जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक में जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने शून्य से पाँच वर्ष के बच्चों के आधार पंजीकरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों में आधार केंद्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और मोबाइल नंबर अपडेट को लेकर विशेष अभियान चलाने को कहा। साथ ही, BRC केंद्रों पर 5 और 15 वर्ष के बच्चों का बायोमैट्रिक अपडेट अनिवार्य रूप से कराने और जिनका आधार 10 साल से पुराना है, उनके दस्तावेज अद्यतन करवाने की बात कही। समाज कल्याण विभाग को आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का आधार रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।



