Aba News

खेत में गिरी आसमानी बिजली, 65 वर्षीय किसान की मौके पर मौत; गांव में मचा कोहराम

गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मटरुखा गांव में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां खेत में काम करने जा रहे एक 65 वर्षीय बुजुर्ग किसान की वज्रपात की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान भरत मंडल, पिता जीवलाल मंडल के रूप में हुई है। वह रोजाना की तरह आज सुबह करीब 6 बजे खेत की ओर जा रहे थे, जब अचानक मौसम बदल गया और हल्की बारिश के साथ जोरदार गरज शुरू हो गई।
भरत मंडल के पोते अर्जुन मंडल ने बताया कि तेज आवाज के साथ खेत के पास ही आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर उनके दादा बुरी तरह झुलस गए। घटना इतनी भीषण थी कि भरत मंडल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जैसे ही यह खबर गांव और परिजनों को मिली, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों और परिजनों ने दौड़कर शव को खेत से घर पहुंचाया।
सूचना मिलने पर मुफ्फसिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर बिजली गिरने के स्पष्ट निशान मिले हैं और मृतक के शरीर पर झुलसने के गहरे घाव थे, जिससे पता चलता है कि वज्रपात सीधे उनके ऊपर गिरा था।

घटना के बाद से मृतक के परिवार का बुरा हाल है। परिजन रो-रोकर बेसुध हैं और भरत मंडल की असमय मौत से गांव में गम का माहौल बना हुआ है। परिजनों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें आर्थिक मदद और उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि परिवार को सहारा मिल सके। स्थानीय ग्रामीणों ने भी प्रशासन से आग्रह किया है कि प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों को त्वरित राहत प्रदान की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें