गिरिडीह, 26 जून 2025 – जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रामनिवास यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय में निर्वाचन से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीएलओ और सुपरवाइजर को दिए गए प्रशिक्षण कार्यों की समीक्षा की गई तथा मतदान केंद्रों के नजरी नक्शे, जियो फेंसिंग, गूगल अर्थ व्यू व की मैप तैयार कराने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएं। मतदाताओं की सुविधा के लिए जिले के मतदान केंद्रों की सीमाएं जियो फेंसिंग से चिन्हित की जा रही हैं ताकि बीएलओ को क्षेत्र में कार्य करना सरल हो सके। भविष्य में मतदाता मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने बीएलओ, मतदान केंद्र और उसका लोकेशन जान सकेंगे। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी ईआरओ और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



