Aba News

अस्पताल में यौन शोषण मामला : विधायक मोहन सिंह बिष्ट बोले, ‘आरोपी के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई’

अस्पताल में यौन शोषण मामला : विधायक मोहन सिंह बिष्ट बोले, ‘आरोपी के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई’ नई दिल्ली, 26 जून (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष और मुस्ताफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने एक निजी अस्पताल में 23 वर्षीय युवती के साथ हुए यौन शोषण की घटना को गंभीर बताया। उन्होंने पीड़ित के परिजनों से भी खास अपील की। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जानकारी मिल रही है कि आरोपी का उस युवती के घर पर आना-जाना था, वो उसे राखी बंधवाता था। आरोपी के परिजनों के साथ नजदीकियां थीं। उन्होंने कहा, ” ऐसे मामलों में पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही, पुलिस के साथ-साथ परिवार के लोगों को भी सजग रहना चाहिए। उन्हें पता होना चाहिए कि उनके घर में कौन आ रहा है, कौन जा रहा है। इसके अलावा, आरडब्लूए को भी यह पता होना चाहिए कि उनकी सोसाइटी में नियमित तौर पर कौन आ रहा है और कौन जा रहा है? उनका चरित्र कैसा है, उनका व्यवहार कैसा है। इन सबके बारे में पता होना चाहिए, ताकि इस तरह के मामलों को रोका जा सके।” बिष्ट ने ऐसे अपराध करने वालों के लिए मृत्युदंड की मांग की। बोले, ” आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही, सख्त कानून बनाना चाहिए। ऐसे लोगों को मृत्युदंड की सजा मिलनी चाहिए। ऐसे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई ऐसी होनी चाहिए कि लोग याद रखें।” इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा, ” यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे समाज में इस तरह के मामलों की पुनरावृत्ति न हो। अस्पताल में महिला के साथ रेप होना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। अगर हम ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई नहीं करेंगे, तो इसका गलत संदेश जाएगा।” उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में प्रशासन की भी लापरवाही सामने आएगी, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पीड़िता की उपचार के दौरान मौत हो गई है। इस वजह से अब वो इस मामले में कोई बयान नहीं दे पाएगी। पुलिस ने उसके ठीक होने के बाद उससे बयान लेने का फैसला किया था, लेकिन उसने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी हिरासत में है और उससे मामले के संबंध में पूछताछ की जा रही है। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। –आईएएनएस एसएचके/केआर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें