गिरिडीह में 25 जून 2025 को एसबीआई शाखा के सहयोग से एक विशेष रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बैंक के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह अभियान रक्तदान के महत्व को समझाते हुए लोगों को नियमित रक्तदान के लिए प्रेरित करता है, जिससे जरूरतमंदों की जान बचाई जा सके। रक्त दान शिविर में परमुख रूप से SBI रीजनल ऑफिस के मेनेजर सोनल अग्रवाल ,और रवि ,मुख्य परबंधक मधुर नारायण, देवराज आनंद, उज्जवल डे, सूरज कुमार ,मुकुल सिन्हा, न्यू इंडिया एश्योरेंस के मैनेजर संदीप जमुआर,डॉ सोहेल अंसारी, मदन विशकर्मा के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रक्तदान न केवल मानवता की सेवा है, बल्कि यह रक्त बनने की प्रक्रिया को सक्रिय कर हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। इस शिविर का उद्देश्य समाज में जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करना था।



