गिरिडीह : सामाजिक एवं सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुनील कुमार खंडेलवाल ने एक बार फिर रेल प्रशासन से अनुरोध किया है कि गिरिडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर वर्षों से पड़ी बेकार मशीनों को अविलंब हटाया जाए। खंडेलवाल ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि दिनांक 23 अगस्त, 2024 को पत्रांक WM/R/COGRAMS के माध्यम से सुश्री वंदना सिंहा (Sr. DEN/2/ASN, Eastern Railway, Asansol) ने उन्हें सूचित किया था कि इन मशीनों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। पत्र की तारीख 14 अगस्त, 2024 से अब तक लगभग 10 महीने बीत चुके हैं, लेकिन मशीनें अब भी जस की तस पड़ी हैं।उन्होंने सवाल उठाया है कि इस लापरवाही के पीछे किन अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी है, इसकी जांच होनी चाहिए। साथ ही यह भी कहा कि इन मशीनों के कारण यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आग्रह किया है कि यात्रियों की सुविधा हेतु इन बेकार मशीनों को शीघ्र हटाया जाए। अंत में उन्होंने राजभाषा अधिनियम 1976 के तहत यह भी अनुरोध किया है कि पत्राचार का उत्तर हिंदी भाषा में ही दिया जाए।



