गिरिडीह जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री रामनिवास यादव के निर्देशानुसार गिरिडीह और गांडेय प्रखंड के बी.एल.ओ व बी.एल.ओ सुपरवाइजर को निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। गिरिडीह प्रखंड सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रखंड पदाधिकारी गणेश रजक और उप निर्वाचन पदाधिकारी ने जियो फेंसिंग,
मतदान केंद्रों के नक्शे और तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों की सीमाओं को ऑनलाइन जियो फेंसिंग से जोड़ा जाएगा, जिससे बी.एल.ओ को क्षेत्रवार कार्य में आसानी होगी। प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने पर जोर दिया गया। मौके पर संबंधित अधिकारियों समेत सभी बी.एल.ओ उपस्थित रहे।



