महुआटांड़ के माले कार्यालय में हुई बैठक में प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा और अधिकारों को लेकर गंभीर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव मसूदन कोल ने की, जिसमें मुनिया देवी, सीता देवी समेत लगभग 20 महिलाएं कोडरमा सांसद को ज्ञापन सौंपने की योजना के तहत जाने की तैयारी में हैं।
माले नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में प्रवासी मजदूरों को सिर्फ वोट के तौर पर देखा जा रहा है। बैठक में एप्वा संगठन के विस्तार की योजना, जनवितरण प्रणाली और आवास योजना में गड़बड़ियों के खिलाफ आवाज उठाने तथा शराब पर रोक की जरूरत पर भी विचार किया गया। बैठक में कन्हाई पांडेय, पूरण महतो, राजेश सिन्हा समेत कई नेता उपस्थित रहे।



