गावां प्रखंड के सीनियर मॉडर्न पब्लिक स्कूल, पटना में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग और प्राणायाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व रणवीर कुमार ने किया। विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्रों ने उत्साहपूर्वक योग कर स्वस्थ जीवन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम में रणवीर कुमार ने योग को ईश्वर से जोड़ने वाला माध्यम बताया, वहीं शिक्षक बसंत राय ने कहा कि योग के जरिए भारत पुनः विश्वगुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। इस अवसर पर बसंत राय, रानी कुमारी, सचिन कुमार, मुस्कान कुमारी, दशरथ यादव समेत छात्र-छात्राएं अभिलाषा कुमारी, राजनंदनी कुमारी, अफरीन प्रवीण, साहिन प्रवीण, नील दास, सिद्धांत दास, गौतम दास, आरती कुमारी, पूजा कुमारी, आकाश कुमार, अरुण कुमार, तरुण कुमार, रीता कुमारी, संजना कुमारी, वणिशा कुमारी, हेमा कुमारी, सफीक आलम, सुमित्रा कुमारी व नंदनी मिस्त्री सहित सभी उपस्थित रहे।



