गिरिडीह स्थित सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग शिक्षक संतोष शर्मा के नेतृत्व में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। मल्टीपर्पज़ हॉल में आयोजित योग शिविर में नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों ने भरमारि, शवासन और प्राणायाम जैसे योगासन पूरे समर्पण के साथ किए।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने योग को जीवनशैली में शामिल करने की अपील करते हुए विद्यार्थियों को तनाव मुक्त और आत्मबल से युक्त जीवन जीने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्राचार्या ममता शर्मा, उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला समेत सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।



