गिरिडीह के बुलाकी रोड स्थित बी.एन.एस. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से 7वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लेकर सूर्य नमस्कार, योगासन और प्राणायाम किए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश्वर शर्मा ने बच्चों को योग के महत्व पर संबोधित करते हुए इसे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। शिक्षकों की भागीदारी से विद्यालय परिसर में स्वास्थ्यवर्धक वातावरण बना रहा।



