बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर समिति उपाध्यक्ष सतीश्वर प्रसाद सिन्हा, आरोग्य भारती के राजेश कृष्ण दास, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम और प्रधानाचार्य आनंद कमल ने महर्षि पतंजलि व भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए।
योग शिक्षकों प्रसून सिंह व अनिता कुमारी के मार्गदर्शन में छात्रों, आचार्य-दीदी, अभिभावकों व नागरिकों ने योगाभ्यास कर नियमित योग का संकल्प लिया। विकास प्रीतम, राजेश कृष्ण दास व सतीश्वर सिन्हा ने योग के लाभों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की सफलता में अजीत मिश्रा, प्रदीप सिन्हा, राजेन्द्र लाल बरनवाल, निलेश कुमार, गौरव मुखर्जी, शंभू सिंह, पंचम नवीन, प्रशांत कुमार, महादेव दुबे, संदीप डंगायच, चून्नूकांत, प्रकाश सेठ, दिनेश यादव, विनय कुमार सिंह, विनय शर्मा सहित सभी आचार्य दीदी की सक्रिय भागीदारी रही।



