गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र के चादगर निवासी नेमचंद कुमार ने अपने जमीन विवाद का समाधान नहीं होने से परेशान होकर समाहरणालय परिसर में आत्मदाह की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि वर्ष 2023 से उनकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा हैऔर न्याय पाने के लिए वह प्रखंड, अनुमंडल, जिला कार्यालयों से लेकर राज्यपाल तक आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नेमचंद ने बताया कि उनके पास वैध कागजात मौजूद हैं, फिर भी अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर 15 दिनों के भीतर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे गिरिडीह समाहरणालय परिसर में आत्मदाह करेंगे।



