बेंगाबाद: ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने 22 जून को पार्टी के स्थापना दिवस पर बेंगाबाद में आयोजित संकल्प बैठक को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया। डमरगुरहा, सिजुआ कोल्हरिया, तेलझारी समेत कई गांवों में कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों से संवाद किया और उन्हें कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।
फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने कहा कि आज देश और राज्य की राजनीति किसान-मजदूर विरोधी हो चुकी है। बड़े कॉरपोरेट और पूंजीपतियों के हित में आम जनता के हक और अधिकार छीने जा रहे हैं। ऐसे समय में समाजवादी विचारधारा ही एकमात्र रास्ता है, जिसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने दिखाया था। बैठक में शंभू तुरी, लखन कोल, बिरजू कोल समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए।



