गिरिडीह, 20 जून 2025: 21 जून को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर टाऊन हॉल, गिरिडीह में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 6:00 बजे से किया जाएगा। उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी प्रखंड व अनुमंडल कार्यालयों में भी स्थानीय स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला आयुष अधिकारी को प्रशिक्षकों की व्यवस्था तथा योगाभ्यास की रूपरेखा तय करने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग को प्राथमिक उपचार, पेयजल आदि सुविधाओं के प्रबंध का निर्देश दिया गया है, वहीं नगर निगम को स्वच्छता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करना है।



