गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड अंतर्गत भरकट्टा ओपी क्षेत्र के पूर्वी बलगो गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता का शव उसके ससुराल में संदिग्ध स्थिति में बरामद हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान 23 वर्षीय गुलेशा खातून के रूप में हुई है, जिसकी शादी ग्राम बलगो निवासी एनाउल अंसारी के साथ हुई थी। गुरुवार की रात को हुई इस घटना के बाद से पति एनाउल और उसके परिजन फरार हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को एनाउल अंसारी ने अपनी पत्नी गुलेशा को उसके मायके चिरुडीह से वापस ससुराल लाया था। बताया जाता है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद रात में गुलेशा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति और उसके परिवार के सदस्य मौके से फरार हो गए। इस पूरे घटनाक्रम ने न सिर्फ गांव में बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी लोगों को झकझोर कर रख दिया है। मृतका अपने पीछे एक पाँच महीने के दूधमुंहे बच्चे को छोड़ गई है।
घटना की सूचना जब गांववालों को लगी, तो उन्होंने तुरंत मृतका के मायके वालों और भरकट्टा ओपी पुलिस को खबर दी। सूचना मिलते ही गुलेशा के पिता शकूर अंसारी और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे, जहां बेटी का शव देखकर वे फूट-फूट कर रो पड़े। परिवारवालों ने आरोप लगाया कि गुलेशा को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और इसी प्रताड़ना का अंजाम उसकी हत्या के रूप में सामने आया। परिजनों ने यह भी कहा कि अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती, तो उनकी बेटी की जान बचाई जा सकती थी।
इस गंभीर घटना के बाद भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र में सघन छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। इस मामले ने एक बार फिर समाज में दहेज प्रथा और महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को पकड़कर कानून के हवाले किया जाएगा ताकि मृतका को न्याय मिल सके।



