गिरिडीह की जनता के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है, जहां बरवाडीह-टुंडी रोड पर वर्षों से जर्जर हालत में पड़े ओवर ब्रिज के पुनर्निर्माण की उम्मीद अब हकीकत में बदलती दिख रही है। यह संभव हो पाया है गिरिडीह सिविल सोसाइटी की अथक मेहनत और समाजसेवी सुनील खंडेलवाल व उनकी टीम की सतत पहल से, जिन्होंने आम जनता की आवाज़ को सरकार तक मजबूती से पहुंचाया।
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राम विलास सिंह ने इस पर भरोसा जताते हुए बताया कि पुल निर्माण का प्रस्ताव रांची भेजा जा चुका है और फाइल को स्वीकृति भी मिल गई है। जैसे ही विभाग को निर्माण के लिए राशि प्राप्त होगी, काम तत्काल शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि यह एक अति संवेदनशील क्षेत्र है और पुल निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है। यह एक उदाहरण है कि जब समाज जागरूक होता है और सिविल सोसाइटी सक्रिय होती है, तो सरकारी तंत्र को भी जवाब देना पड़ता है। अब नज़रें टिकी हैं इस बात पर कि यह सरकारी प्रक्रिया कब जमीनी स्तर पर कार्य में बदलती है।



