गिरिडीह में मंगलवार को मानसून की दस्तक से लोगों को तीन दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश से जल जमाव, नालियों के ओवरफ्लो और बिजली आपूर्ति बाधित होने जैसी समस्याएं सामने आई हैं। एसडीओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार तापमान में 5-6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है,
और बुधवार को तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा। मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों तक जिले में भारी से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। बारिश के आगमन से किसानों ने बीज बोने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, वहीं शहरी इलाकों में बारिश के कारण ठेला और दुकानदारी प्रभावित हो रही है, जिससे व्यापारियों की बिक्री पर असर पड़ा है।



