गिरिडीह में बुधवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में एसपी डॉ. विमल कुमार ने पुलिस कर्मियों की फिजिकल फिटनेस को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए हर शनिवार दौड़ और हर सोमवार परेड अनिवार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ब्लड शुगर और बीपी जैसी बीमारियों से ग्रसित जवानों की फिटनेस जरूरी है, ताकि सीमित संसाधनों के बीच समाज की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में एसपी ने पोक्सो, महिला अत्याचार, हत्या और डकैती जैसे गंभीर मामलों की जांच में भी तेजी और गुणवत्ता लाने पर जोर दिया। इस बैठक में एएसपी सुरजीत कुमार, डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद, बगोदर एसडीपीओ धनंजय राम, सदर एसडीपीओ जितवाहन, डीएसपी नीरज सिंह और कोसर अली समेत सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।



