गिरिडीह, 18 जून 2025: पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को गुप्त सूचना मिली कि पचम्बा थाना अंतर्गत ग्राम पेसराबहियार में दो युवक टोटो पंजि0 संख्या JH11AT-7426 में सवार होकर यात्रियों को हथियार दिखाकर लूटपाट कर रहे हैं। पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में छापामारी टीम ने मौके पर पहुंचकर दो युवकों जाहिद अंसारी (22 वर्ष) और अनिकेत कुमार दांती (23 वर्ष) को पकड़ लिया।
तलाशी में जाहिद के पास एक लोडेड देशी कट्टा और एक जिंदा 315 बोर की गोली तथा अनिकेत के पास एक जिंदा 315 बोर की गोली मिली। अभियुक्तों के पास हथियार के वैध कागजात नहीं थे। पुलिस ने अवैध हथियार और जिंदा गोली को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में पचम्बा थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।



