गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र के तेलोडीह गांव में सोमवार रात उस समय अफरातफरी मच गई जब गांव के ही छह लोगों ने सोनू अंसारी और उसकी मां अमीना खातुन पर अचानक हमला कर दिया। बाइक घुमा रहे सोनू पर पहले हमला हुआ, और उसे बचाने आईं अमीना खातुन को भी रॉड से बुरी तरह घायल कर दिया गया। आरोपियों ने चांदी की सिकड़ी व नगद लूट ली और घर में तोड़फोड़ कर धमकी देकर फरार हो गए। अमीना खातुन का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में जारी है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ पचम्बा थाना में शिकायत दर्ज कर न्याय की मांग की है।



