Aba News

समाजसेवा की मिसाल: गिरिडीह में निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर संपन्न

रोटरी गिरिडीह ग्रेटर द्वारा 15 से 17 जून 2025 तक ईश्वर स्मृति भवन, बजरंग चौक में श्री महावीर सेवा संस्थान, कोलकाता के सहयोग से निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 50 लोगों का पंजीकरण हुआ और 35 लाभार्थियों को सफलतापूर्वक कृत्रिम अंग लगाए गए। दूरदराज के क्षेत्रों से आए लाभुकों ने सेवा का लाभ लिया।

विशेष रूप से ब्रह्मचर्य आश्रम, देवघर की एक गाय के बछड़े का कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में रो. रघुनन्दन राधवन, रो. रंजित लाल, श्री गोपाल दास भदानी, अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद, संयोजक CA दीपक संथालिया, डॉ. शशि सुमन प्रभाकर और उनकी टीम सहित कई सदस्यों का अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें