गिरिडीह: चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज गिरिडीह इकाई का चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ, जिसमें अध्यक्ष पद पर राहुल कुमार बर्मन ने 17 मतों से जीत दर्ज की और विकास गुप्ता को 4 मतों से हराया। महासचिव पद पर गोपाल दास भदानी ने 16 मत पाकर डॉ. सुमन कुमार को 3 मतों से पराजित किया।
चुनाव पदाधिकारी अरविंद कुमार थे और पर्यवेक्षक के रूप में डॉ. ज्ञान प्रकाश व अशोक कुमार मौजूद रहे। जिला कार्यकारिणी सदस्य सुजीत कपिसवे ने विजेताओं को प्रमाणपत्र सौंपा। कोषाध्यक्ष पद के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ, जिसे अब अध्यक्ष और महासचिव द्वारा मनोनीत किया जाएगा। चुनाव में कुल 30 सदस्यों ने भाग लिया। मौके पर सुजीत कपिसवे, राहुल कुमार, संजय होंडा, उदय भदानी, धर्म प्रकाश, मसरूल सिद्दीकी, राजेश गुप्ता, मनीष बरनवाल और मुकेश आनंद मौजूद रहे।



