Aba News

GIRIDIH: शराब तस्करी पर तिसरी पुलिस का करारा प्रहार: टोयोटा कार से 466 बोतल शराब बरामद, दरभंगा के दो तस्कर गिरफ्तार

गिरिडीह जिले की तिसरी पुलिस को रविवार देर रात एक बड़ी सफलता मिली, जब बिहार तस्करी के लिए ले जाई जा रही भारी मात्रा में शराब की खेप को एक कार समेत जब्त किया गया। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जो बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं। इस पूरी कार्रवाई की जानकारी खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता में दी, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद टोयोटा कार (DL4CNE-3423) चन्दौरी के रास्ते बिहार जा रही है, जिसमें शराब की बड़ी खेप है और दो व्यक्ति सवार हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की योजना बनाई और टीम को अलर्ट कर दिया गया।
जैसे ही कार चन्दौरी पहुंची, पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि गाड़ी खड़ी है तथा दो युवक संदिग्ध अवस्था में मौजूद हैं। पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे, लेकिन मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने उनका पीछा किया और मौके पर ही पकड़ लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों की उपस्थिति में वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें 15 कार्टून और 4 प्लास्टिक के बोरे से कुल 466 शराब की बोतलें बरामद की गईं। जब्त की गई शराब में आइकॉनिक व्हाइट 375 एमएल की 68 बोतल, रॉयल स्टेज 375 एमएल की 216 बोतल, स्टर्लिंग रिजर्व बी7 की 119 बोतलें और इंपीरियल ब्ल्यू की 63 बोतलें शामिल थीं। खास बात यह रही कि सभी बोतलों पर “फॉर सेल इन झारखंड ओनली” छपा हुआ था, जिससे यह साफ हो गया कि इनकी तस्करी राज्य के बाहर की जा रही थी।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे झारखंड के दुमका जिले से यह शराब लाकर बिहार के दरभंगा ले जा रहे थे। गिरफ्तार तस्करों की पहचान कृष्णा कुमार पासवान और राजन कुमार पासवान के रूप में हुई है। दोनों ही पेशेवर तस्कर बताए जा रहे हैं, जो पहले भी इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और क्या गिरिडीह समेत आसपास के अन्य जिलों में भी इस प्रकार की तस्करी हो रही है। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि गिरिडीह शराब तस्करों का ट्रांजिट रूट बनता जा रहा है, जिसे लेकर पुलिस अब सख्त रुख अपना रही है।
इस संबंध में तिसरी थाना कांड संख्या 52/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब वाहन स्वामी की भी जांच कर रही है कि कार किसी गिरोह से जुड़ी है या फिर किराए पर ली गई थी। इस सफलता के बाद इलाके में पुलिस की सक्रियता की सराहना हो रही है। तिसरी पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया है कि अवैध तस्करी करने वालों के लिए गिरिडीह की सरहद अब सुरक्षित नहीं रही। जिले की सीमाओं पर बढ़ी चौकसी से ऐसे नेटवर्क पर लगाम लगाने में पुलिस को और भी मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें