Aba News

आयुषी चावला प्रकरण: हेल्पिंग कॉर्प्स ने की कोडरमा डीसी से मुलाकात, पारदर्शी जांच और बच्चे की पढ़ाई के लिए सरकारी सहायता की मांग

कोडरमा में मानवाधिकार संगठन हेल्पिंग कॉर्प्स का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार देर शाम आयुषी चावला प्रकरण (तिलैया थाना कांड संख्या 180/25, दिनांक 09.06.2025) को लेकर कोडरमा उपायुक्त से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे संगठन के अध्यक्ष विशाल गंभीर ने डीसी को मामले की गंभीरता से अवगत कराते हुए मृतिका की मां से उनकी मुलाकात कराई और पारदर्शी जांच की मांग की। साथ ही उन्होंने मृतिका के पांच वर्षीय पुत्र की पढ़ाई और जीवनयापन के लिए उसे सरकारी योजना से जोड़ने की आवश्यकता बताई। उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जयनगर थाना प्रभारी को जांच में तेजी लाने और पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि बच्चे को जल्द ही स्पॉन्सरशिप योजना के तहत सहायता दी जाएगी, जिससे उसकी शिक्षा में कोई बाधा न आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें