गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के खरखरी पंचायत अंतर्गत करमाटांड़ चौक पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब ड्राइवर की लापरवाही से अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क किनारे बैठी तीन महिलाओं को कुचल दिया।
इस हादसे में संगीता देवी (38) पत्नी सुनील पंडित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भिखनी देवी (56) पत्नी दशरथ पंडित की इलाज के दौरान धनबाद में जान चली गई। वहीं साबित देवी (40) पत्नी अवधेश राय की हालत गंभीर बनी हुई है।
सभी महिलाएं डीलर से फिंगर देकर लौट रही थीं और गर्मी के कारण सड़क किनारे पेड़ के नीचे बैठी थीं।



