सरिया थाना क्षेत्र के गड़ैया गांव में बुद्धि यादव के घर आज सुबह 11 बजे भीषण आग लग गई, जिससे भारी नुकसान हुआ। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पहले खुद बुझाने की कोशिश की, बाद में फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद और मुआवज़ा दिलाने का भरोसा दिया। सरिया इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन, आजसू नेता अनुप पांडेय, उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह व अन्य नेता भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।



