गिरिडीह स्थित श्री कबीर ज्ञान मंदिर में सदगुरु कबीर साहब की 627वीं जयंती सह आविर्भाव महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत कबीर बीजक पाठ और यज्ञ-हवन से हुई।
सदगुरु मां ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि “कबीर की वाणी खालिस अमृत है,” जो मानवता के लिए संजीवनी है। इस अवसर पर उन्होंने ‘साखी दर्पण भाग 2’ का विमोचन किया, जिसमें कबीर साहब की शिक्षाओं को सरल व्याख्या के साथ प्रस्तुत किया गया है।
महोत्सव में नाट्य मंचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन संध्या ने वातावरण को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।



