मंगलवार को खोरीमहुआ-जमुआ मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला, जब पाण्डेयडीह गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में रवींद्र पांडेय के मंझले पुत्र राजा पाण्डेय की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक तेज रफ्तार वाहन ने अचानक संतुलन खो दिया और राजा पाण्डेय को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। राजा पाण्डेय की असमय मौत से पूरे पाण्डेयडीह गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीणों ने प्रशासन से मुख्य मार्ग पर गति नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।



